मुगल साम्राज्य : Mughal Dynasty
Summery of Mughal Dynasty
मुगल साम्राज्यबाबर (1526-1530) -
मुगल वंश की स्थापना का श्रेय बाबर को जाता है बाबर का जन्म फरवरी 1483 ईस्वी में हुआ था बाबर के पिता का नाम उमर शेख मिर्जा था।
बाबर को बादशाह की उपाधि मिली। बाबर को कलंदर की उपाधि भी प्रदान की गई थी। बाबर के चार पुत्र थे - हुमायूं ,कमरान , असकरी तथा हिंदल।
बाबर अपने जीवन काल में चार प्रसिद्ध युद्ध लड़े तथा चारों ही युद्ध में बाबर विजई रहा।
21 अप्रैल 1526 को बाबर तथा इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत का प्रथम युद्ध हुआ।
1527 में बाबर तथा राणा सांगा के बीच खानवा का युद्ध हुआ।
1528 में बाबर तथा मेदनी राय के बीच चंदेरी का युद्ध हुआ।
1529 में बाबर तथा आफगानों के बीच घाघरा का युद्ध हुआ।
तोपों का सर्वप्रथम प्रयोग बाबर ने पानीपत के प्रथम युद्ध में किया था।
48 वर्ष की उम्र में 1530 ई में आगरा में बाबर की मृत्यु हो गई।
प्रारंभ में बाबर के शव को आगरा के आराम बाग में दफनाया गया उसे बाद में कबूल ले जाया गया।
Post a Comment