मुगल सम्राट एवं कार्य अवधि: History: Mughal Empire.
Summery of Later Mughal Era
उत्तर कालीन मुगल सम्राट
बहादुर शाह (1707 से 1712)-
बहादुर शाह को सम्राट बनाने में गुरु गोविंद सिंह ने मदद की। बहादुर शाह का पूर्व नाम मोअज्जम था। बहादुर शाह को शाह ऐ खबर के नाम से भी पुकारा जाता था।
जाहांदार शाह (1712-1713) –
जहांदार शाह कों लंपट मूर्ख भी कहा जाता था।
फर्रूखसियर (1713-1719) –
मुगल वंश मे इसे घृणित कायर के नाम से जाना जाता था।
मोहम्मद शाह (1719-1748) –
मोहम्मद शाह एक संगीतकार था इसे रंगीला बादशाह के नाम से भी जाना जाता है। ईरान के सम्राट नादिर शाह ने मोहम्मद शाह के शासनकाल (1739) में दिल्ली पर आक्रमण किया।
अहमद शाह (1748-1754) –
1761 में अहमदशाह ने मराठों के साथ पानीपत का तृतीय युद्ध लड़ा जिसमें अहमद शाह विजय हुआ।
आलमगीर द्वितीय (1754-1759) –
शाह आलम द्वितीय (1759 से 1806) –
1803 में अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा इनके शासन काल में ही किया। 1806 में शाह आलम द्वितीय की हत्या हो गई।
अकबर द्वितीय (1806 से 1837)-
बहादुर शाह द्वितीय (1837-1857) –
बहादुर शाह द्वितीय को बहादुर शाह जफर के नाम से भी जाना जाता था। 1857 की क्रांति के बाद बहादुर शाह जफर को अंग्रेजो द्वारा बंदी बनाकर रंगून भेज दिया गया। लाल किला स्थित हीरा महल बहादुर शाह जफर ने बनवाया था।
Post a Comment